
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महाराष्ट्र की मतदाता...
महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए राहुल के सवाल का चुनाव आयोग ने दिया जवाब... तो जानें सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को प्राथमिक हितधारकों के रूप में मान्यता देते हुए कहा कि आयोग मतदाता को सबसे प्रमुख मानता है और राजनीतिक दलों के विचारों, सुझावों और सवालों को अत्यंत महत्वपूर्ण मानता है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे देश में अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ सभी सवालों का लिखित रूप में जवाब दिया जाएगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम 17 अक्टूबर से इसका इंतजार कर रहे हैं। मैं इसका स्वागत करती हूं।
चुनाव आयोग की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब महाराष्ट्र की मतदाता सूची को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कई अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इस पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की थी। आयोग की ओर से यह बयान उन राजनीतिक दलों को संतुष्ट करने के लिए आया है जो मतदाता सूची में संभावित गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठा रहे थे।
अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग अपने लिखित जवाब में क्या तथ्य और प्रक्रियाएं पेश करता है और विपक्षी दल इससे कितने संतुष्ट होते हैं।