Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में बुजुर्ग नहीं हैं सुरक्षित! दंपती की गला घोंटकर हत्या, आरोपी सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद

Varta24 Desk
18 March 2025 2:26 PM IST
दिल्ली में बुजुर्ग नहीं हैं सुरक्षित! दंपती की गला घोंटकर हत्या, आरोपी सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद
x

नई दिल्ली। दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिससे दहशत का माहौल है। दरअसल, दिल्ली के पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वहीं मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह (72) और उनकी पत्नी दिलजीत कौर (70) के रूप में हुई है। हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।

दो दिन पहले की गई हत्या

बता दें कि दंपती यहां अपने एक सहायक के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह मृतक के बेटे और भतीजे ने दोनों का शव घर के अंदर पड़ा हुआ देखा। घटना के बाद से उनका सहायक गायब है। वहीं घर का सामान बिखरा पड़ा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के लिए सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है।

इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी का कहना है कि शवों को देखने से लग रहा है कि दो दिन पहले इनकी हत्या की गई है। आरोपी सहायक सोसाइटी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वह एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस सहायक की पहचान कर उसके ठिकानों पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Next Story