Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-बिहार में भूकंप के झटके, पीएम मोदी ने की सतर्क रहने की अपील

Tripada Dwivedi
17 Feb 2025 10:44 AM IST
दिल्ली-बिहार में भूकंप के झटके, पीएम मोदी ने की सतर्क रहने की अपील
x

नई दिल्ली। सोमवार सुबह 05:36:55 IST पर दिल्ली-एनसीआर और बिहार के सीवान में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सतर्कता की अपील

भूकंप के झटकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, सभी को शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की अपील की और बताया कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा कि मैं वेटिंग लाउंज में था। अचानक झटके महसूस हुए और सभी लोग घबराकर वहां से बाहर भागे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो।

गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया कि भूकंप बहुत तेज़ था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हालांकि, अब तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Next Story