Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप ने दिए 4.0 के झटके, दहशत में लोग अपने घरों से निकले

Aryan
17 Feb 2025 9:36 AM IST
सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप ने दिए 4.0 के झटके, दहशत में लोग अपने घरों से निकले
x

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में सुबह साढ़े 5 बजे भूकंप ने 4.0 के झटके दिए। भूकंप के दहशत में लोग अपने घरों से निकलने लगे। भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब रहा।

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह करीब 5.36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में जबरदस्त कंपन हुआ। अमेरिकी संस्था- यूएसजीएस ने भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की पुष्टि की। इसके मुताबिक 280 से अधिक लोगों ने सोमवार सुबह भूकंप के झटकों की सूचना दी। धरती में कंपन के बाद भूकंप की पुष्टि सिस्मोलॉजिस्ट से भी कराई गई।

भूकंप के दौरान क्या करें

भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।

Next Story