
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Delhi-NCR में मौसम ने...
Delhi-NCR में मौसम ने मारी पल्टी, धूल भरे तूफान और बरसात से 15 फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार शाम राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ धूल भरा तूफान आया। इस तूफान का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली आने-जाने वाली 15 उड़ानों को दूसरे स्थानों की ओर मोड़ना पड़ा, जबकि कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
एयर इंडिया ने बताया कि उसके कुछ विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं या उन्हें दूसरी जगह भेजा गया है। वहीं, इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कहा कि मौसम की वजह से उनकी कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने तेज हवाओं को देखते हुए चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि इन हवाओं से फसल और कमजोर ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है और यदि आवश्यक न हो तो यात्रा से बचने को कहा गया है। साथ ही पेड़ों के नीचे खड़े न होने, सीमेंट की दीवारों से सटकर न बैठने और बिजली के उपकरणों को बंद रखने की हिदायत दी गई है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें धूल और तेज हवा से गाड़ियां और इमारतें आंशिक रूप से ढकी नजर आ रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। लोधी गार्डन और दिल्ली गेट के पास एक पेड़ मोटरसाइकिल पर गिर गया।
शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई और लोगों को पिछले कुछ दिनों की गर्मी से राहत मिली।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान इस मौसम में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था, जिससे लगातार तीन दिन तक लू जैसी स्थिति बनी रही। बुधवार की रात बीते तीन वर्षों में सबसे गर्म रात रही, जब न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।