Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बदले सुर! चीन से हाथ मिलाने को तैयार, जानें मेलोनी से मुलाकात के बाद क्या कहा

Varta24 Desk
18 April 2025 11:19 AM IST
चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बदले सुर! चीन से हाथ मिलाने को तैयार, जानें मेलोनी से मुलाकात के बाद क्या कहा
x
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप के सुर बदलने लगे हैं। यहां तक कि ट्रंप ने अब चीन से हाथ मिलाने की तैयारी की है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है। इसके बाद ट्रंप ने इटली के साथ अपने रिश्तों पर बात की है।

टैरिफ को लेकर सौदा करने में बहुत कम समस्या होगी

दरअसल, व्हाइट हाउस में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं। उन्होंने चीन के साथ अच्छे व्यापार समझौते पर पहुंचने का विश्वास व्यक्त किया। ट्रंप ने कहा कि हम एक सौदा करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक बहुत अच्छा सौदा करने जा रहे हैं।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बाद कहा कि अमेरिका को यूरोपीय संघ या किसी और के साथ टैरिफ को लेकर सौदा करने में बहुत कम समस्या होगी। इसलिए कोई हड़बड़ी नहीं है। ट्रंप ने जवाबी टैरिफ पर 90-दिवसीय रोक समाप्त होने से पहले यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते पर पहुंचने का विश्वास भी व्यक्त किया है।

व्यापार समझौता जरूर होगा, 100 प्रतिश

यूरोपीय संघ के साथ टैरिफ डील को लेकर ट्रंप बोले कि व्यापार समझौता जरूर होगा, 100 प्रतिशत। वहीं मेलोनी ने कहा कि वह पश्चिम को फिर से महान बनाना चाहती हैं। यकीन है कि वे किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं। ट्रंप ने भविष्य में रोम आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे वहां यूरोपीय नेताओं से भी मिल सकते हैं। भले ही अटलांटिक के दोनों तटों के बीच कुछ समस्याएं हों, लेकिन अब समय आ गया है कि हम बैठकर समाधान ढूंढने का प्रयास करें।

Next Story