Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय! क्या ऋषभ पंत की होगी वापसी, शमी की जगह अर्शदीप को मौका?

Tripada Dwivedi
28 Feb 2025 1:39 PM IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय! क्या ऋषभ पंत की होगी वापसी, शमी की जगह अर्शदीप को मौका?
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से होगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों के पास 4-4 अंक हैं। नेट रन रेट (NRR) के कारण न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। अगर भारत न्यूजीलैंड को हराने में सफल रहता है, तो वह ग्रुप टॉप कर सकता है।

वहीं, भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव संभव हैं, खासकर रोहित शर्मा की चोट और फिटनेस को लेकर चलते उनका खेलना संदिग्ध है। अगर रोहित नहीं खेलते तो केएल राहुल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। पिछले मैच में बुखार के कारण बाहर रहने वाले ऋषभ पंत अब फिट होकर वापसी कर सकते हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के खिलाफ पैर में दर्द महसूस करने वाले मोहम्मद शमी को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जिससे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल

केएल राहुल (अगर रोहित फिट नहीं होते)

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

हार्दिक पंड्या

अक्षर पटेल

रवींद्र जडेजा

कुलदीप यादव / वॉशिंगटन सुंदर

अर्शदीप सिंह

हर्षित राणा (अगर शमी फिट नहीं होते)

भारत के लिए यह मुकाबला ग्रुप टॉप करने और सेमीफाइनल में आत्मविश्वास के साथ पहुंचने के लिहाज से अहम होगा।

Next Story