Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, अमेरिका में नहीं देना होगा इनकम टैक्स, जानें कैसे

Aryan
17 April 2025 12:45 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, अमेरिका में नहीं देना होगा इनकम टैक्स, जानें कैसे
x
ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर में हलचल मचा रखी है। टैरिफ टैक्स ने सभी देशों को परेशान कर दिया है। एक तरफ अमेरिका टैरिफ को लेकर जापान सहित कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

वहीं चीन से टैरिफ को लेकर अमेरिका का विवाद और बढ़ गया है, लेकिन इस बीच ट्रंप ने इनकम टैक्स हटाने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका इतना राजस्व कमा सकता है कि इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

इंटरव्यू में क्या बोले ट्रंप

टैरिफ पॉलिसी पर चर्चा करते हुए कहा कि टैरिफ से इतनी आय हो सकती है कि हम इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं। इसकी पूरी-पूरी संभावना है कि टैरिफ से होने वाली बेतहाशा आय की वजह से हम इनकम टैक्स को खत्म कर दें। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने टैरिफ पॉलिसी पर चर्चा करते हुए कहा कि टैरिफ से इतनी आय हो सकती है कि हम इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया था

लेकिन इससे 1913 में इनकम टैक्स सिस्टम की शुरुआत की थी। ट्रंप ने टैरिफ को ग्रेट डिप्रेशन से से जोड़े जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि टैरिफ से हमें अरबों डॉलर मिलने जा रहे हैं। हम टैरिफ से एक दिन में दो से तीन अरब डॉलर कमा रहे हैं। हमने कभी इतना पैसा नही कमाया।

'अन्य देशों पर टैक्स लगाकर अमेरिका को बेतहाशा फायदा होगा'- ट्रंप

उन्होंने कहा कि अन्य देशों पर टैक्स लगाकर अमेरिका को बेतहाशा फायदा होगा। साथ ही 'इस बात की संभावना है कि यह धन इतना अधिक है कि यह आयकर की जगह ले सकता है। आप जानते हैं पुराने दिनों में लगभग 1870 से 1913 तक टैरिफ ही पैसे का एकमात्र रूप था, और उस समय हमारा देश अपेक्षाकृत सबसे अमीर था

हम सबसे अमीर थे'। बता दें कि आयकर पर कोई भी नियम बनाने या इसमें बदलाव सिर्फ कांग्रेस के माध्यम से ही किया जा सकता है, क्योंकि टैक्स नीति बनाने का अधिकार सिर्फ उसी के पास है। ट्रंप ने कांग्रेस द्वारा विचार किए जा रहे कर विधेयक को लागू करने के लिए टैरिफ के माध्यम से धन जुटाने की उम्मीद की है, ताकि टिप्स और सामाजिक सुरक्षा पर करों को हटाया जा सके और अन्य अभियान वादों को पूरा किया जा सके।

चीन को छोड़ बाकी देशों में टैरिफ पर रोक

नौ अप्रैल को ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी थी, लेकिन 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ जारी रखा था। चीन ने अमेरिका पर 125 फीसदी टैरिफ लगा रखा है, जबाव में अमेरिका ने भी चीन पर 245 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। दोनों देश आपसी जबावी लड़ाई में लगे हुए है।

Next Story