Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, ली शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

Tripada Dwivedi
20 Jan 2025 11:15 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, ली शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
x

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली और 47वें राष्ट्रपति बन गए। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है। हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे और दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी। महंगाई पर लगाम लगाना उनकी दूसरी प्राथमिकता होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

Next Story