Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरे निशान पर खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 117.57 अंक बढ़कर 74,571.98 पर पहुंचा

Varta24 Desk
25 Feb 2025 12:23 PM IST
हरे निशान पर खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 117.57 अंक बढ़कर 74,571.98 पर पहुंचा
x

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार गिरावट की मार झेल रहे निवेशकों के लिए मंगलवार को राहत की खबर आई है। दरअसल, शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। जिसमें सेंसेक्स 117.57 अंक बढ़कर 74,571.98 पर पहुंचा जबकि एनएसई निफ्टी भी 31.3 अंक की उछाल के साथ 22,584.65 पर रहा। बता दें अमेरिकी डॉलर में मजबूती, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू बाजारों में तेजी ने हालांकि रुपये की गिरावट को सीमित रखा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.83 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 86.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की गिरावट हुआ है।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.72 पर हुआ था बंद

हालांकि इससे पहले सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.72 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.62 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Next Story