- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नहीं दिखाई जा सकी आप...
नहीं दिखाई जा सकी आप नेताओं के जेल जाने से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "अनब्रेकेबल", जानें क्यों?
नई दिल्ली।आप नेताओं के जेल जाने से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "अनब्रेकेबल" की स्क्रीनिंग तत्काल रुक गई है। यह डॉक्यूमेंट्री आप नेताओं के जेल जाने को लेकर बनी है। बता दें कि आज 11:30 बजे प्यारे लाल भवन (आईटीओ) में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी। डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए यह दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होगा। पुलिस ने कहा, "हम सभी दलों से इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं। चूंकि चुनाव घोषित हो चुके हैं, राजनीतिक दलों को डीईओ कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। चुनाव के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है।
इस मुद्दे को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा-आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे। भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है। पिछले 2 साल में AAP के नेताओं को जो जेल भेजा गया उसके पीछे की कहानी इस फिल्म में है। भाजपा के गैर-कानूनी और गैर-संवैधानिक तरीके से AAP के नेताओं को जेल भेजा था, उससे ये फिल्म पर्दा उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की इजाजत दी जाएगी।