Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धनुष ने साइन की एक और फिल्म,' डी56' होगा मूवी का नाम

Aryan
10 April 2025 11:54 AM IST
धनुष ने साइन की एक और फिल्म, डी56 होगा मूवी का नाम
x

मुंबई। रांझणा फिल्म से हर दर्शक के दिलों में राज कर चुके साउथ अभिनेता धनुष अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' की एक झलक ने सभी फैंस को खुश कर दिया था।

वहीं अब धनुष ने अपनी एक और आगामी फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की है, जिसकी एक झलक से फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म का अस्थाई नाम D56 है।

किस तरह का पोस्टर है

धनुष ने अपनी आगामी फिल्म 'D56' के बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक कई साल पुरानी तलवार दिखाई दे रही है, जिसके ऊपर कंकाल की खोपड़ी लगी हुई है। यह सब देखने में बहुत ही भयानक लग रहा है। इस तस्वीर के साथ लिखा है एक महान युद्ध की शुरुआत। यह फिल्म मारी सेल्वराज की फिल्म है।

क्या बोले यूजर

फिल्म का पोस्टर सामने आते ही धनुष के फैंस खुश हो गए । फैंस को D56 का थीम पोस्टर काफी अच्छा लगा। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इस फिल्म का इंतजार रहेगा', वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट धनुष', एक और यूजर ने लिखा, 'देखने में मजेदार लग रहा है।'

धनुष की आगामी फिल्में

डी56 के अलावा धनुष फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला निर्देशित फिल्म 'कुबेर' में नजर आएंगे। aयह फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी। वहीं इस साल धनुष की दो और फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें 'इडली कड़ाई' और 'तेरे इश्क में' शामिल हैं। 'तेरे इश्क में' में धनुष के साथ कृति सेनन नजर आने वाली है। जिसका टीजर फैंस को काफी पंसद आया था।

Next Story