- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली-एनसीआर में घने...
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने वाहनों को दिन में बत्ती जलाने को किया मजबूर! भारी जाम में सरकती रहीं लाखों गाड़ियां, ऑरेंज अलर्ट
-100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। मौसम विभाग ने इस दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिसके कारण नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।
बता दें कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार सुबह 8:18 बजे ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण उनकी कुछ फ्लाइट्स में देरी हो सकती है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने सुबह 6 बजे एक अपडेट जारी किया, जिसमें बताया गया कि खराब दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली करीब 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम में बदलाव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और ठंड में वृद्धि की संभावना के चलते लोग विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
ट्रेनें की सूची जारी