Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली वाले आज चुन रहे अपना सीएम, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार

Aryan
5 Feb 2025 8:59 AM IST
दिल्ली वाले आज चुन रहे अपना सीएम, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार
x

नई दिल्ली। दिल्ली के विकास के लिए जनता आज अपना सीएम चुन रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार सुबह से ही 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगा हुआ है। इससे पहले चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को जितवाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कई बड़े नेता वोट डालकर जा चुके हैं। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दिल्ली के कई हिस्सों में बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली है। त्रिलोकपुरी के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। लोगों के पहचान पत्र देखने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति जा रही है। इसके अलावा महरौली, सीलमपुर, शहादरा समेत अन्य इलाकों में मतदाता के लाइन लगी हुई है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचीं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है। इनके अलावा भी कई बड़े नेता मतदान करने पहुंचे। उधर दूसरी और आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

Next Story