
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’...
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा: PUBG के जरिए हो रही थी ड्रग्स की डीलिंग

नई दिल्ली (शुभांगी)। दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स यूनिट ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क की चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी नशीली दवाओं की तस्करी के लिए मोबाइल गेम PUBG का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस और एजेंसियों की नजरों से बचे रहें।
1667 ग्राम हाई-क्वालिटी हेरोइन बरामद
इस अभियान के तहत पुलिस ने अफगानिस्तान से आई 1667 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन और 130 ग्राम संदिग्ध रासायनिक पदार्थ जब्त किया है। यह हेरोइन अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए जम्मू-कश्मीर के रास्ते दिल्ली तक पहुंचाई जा रही थी।
जम्मू-कश्मीर से शुरू हुई जांच
इस ऑपरेशन की शुरुआत उस वक्त हुई जब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर निवासी फ़हीम फारूक नाम के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शाज़िया पीर नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया, जो इस नेटवर्क की अहम सदस्य थी। शाजिया ने खुलासा किया कि उसकी अफगानिस्तान, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और पंजाब में मौजूद कई लोगों से ड्रग्स नेटवर्क के जरिए संपर्क थे। उसने बताया कि दिल्ली में नशा फैलाने में उसका साथी जावेद भी शामिल था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लुधियाना से जुड़े तार, CCTV से हुआ भंडाफोड़
तफ्तीश में पंजाब कनेक्शन का भी खुलासा हुआ। लुधियाना के प्रकाश नगर में रहने वाले परमिंदर सिंह देओल उर्फ हैरी को हिरासत में लिया गया। हरियाणा के मुरथल में एक रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज में वह फ़हीम को हेरोइन सौंपता हुआ दिखाई दिया।
PUBG बना डीलिंग का जरिया
सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ जशनप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद, जिसे नारली गांव से पकड़ा गया। उसके घर से 372 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह PUBG गेम के ज़रिए अफगान ड्रग सप्लायर से संपर्क करता था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सके।
तकनीक और ट्रांसपोर्ट का जाल
पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े 15 मोबाइल फोन भी मिले, जिनमें चैट, वीडियो और कॉन्टैक्ट्स मौजूद थे। इनसे यह साबित हुआ कि यह गैंग सिर्फ नशे की तस्करी नहीं, बल्कि हथियार और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में भी संलिप्त हो सकता है। ड्रग्स की डिलीवरी में इस्तेमाल की जा रही दो मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने जब्त की हैं।