Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा: तीन महीने के भीतर राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल को सभी सुविधाओं से करेंगे लैस

Tripada Dwivedi
22 Feb 2025 2:02 PM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा: तीन महीने के भीतर राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल को सभी सुविधाओं से करेंगे लैस
x

नई दिल्ली। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने शनिवार को बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। तो उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भी आज भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि यहां डॉक्टरों की भारी कमी है और एक नई इमारत जो 2020 तक बन जानी चाहिए थी, वह अभी तक अधूरी है। हमने तय किया है कि तीन महीने के भीतर अस्पताल को सभी सुविधाओं से लैस करेंगे।

उन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई क्लीनिकों में डॉक्टर और दवाइयों की कमी है। अगर यह शिकायतें सही पाई गईं, तो मामले की जांच करवाई जाएगी।

वहीं, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने मूलचंद अंडरपास पंप के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई ऐसे स्थान हैं जहां बारिश के दौरान जलभराव की समस्या बनी रहती है। मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे यह समस्या हर साल आती है। मैंने अधिकारियों से कहा है कि बारिश से पहले सभी आवश्यक पंप और जल निकासी की व्यवस्था पूरी कर ली जाए ताकि दिल्ली में जलभराव की समस्या न हो।

पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं पर फोकस

इसके बाद परवेश वर्मा ने बारापुला रोड पर चल रहे फेज 3 के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी समय से अटका हुआ है। इसमें पेमेंट से जुड़ी दिक्कतें और वन विभाग की मंजूरी की जरूरत है। इन समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा, जिससे अगले 12 महीनों में यह रोड पूरी तरह चालू हो जाएगा। फेज 4 भी प्रस्तावित है और हम यहां की सभी कमियों का जायजा लेने आए हैं।

Next Story