Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार की EV Policy 2.0, इस साल 15 अगस्त से बंद होंगे CNG ऑटो? जानें पूरा मामला

Aryan
8 April 2025 11:55 AM IST
दिल्ली सरकार की EV Policy 2.0, इस साल 15 अगस्त से बंद होंगे CNG ऑटो? जानें पूरा मामला
x

नई दिल्ली। दिल्ली के अंदर रेखा सरकार के आगमन के बाद सरकार कई चीजों में बदलाव ला रही है। अब रेखा सरकार ने EV POLICY 2.0 के तहत दिल्ली की सड़कों से CNG ऑटो रिक्शा को हटाने की सिफारिश की है। इसके तहत एक नई EV नीति तैयार की गई है। इस नीति में पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने की दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे। इस नई नीति के तहत ये बदलाव 15 अगस्त के बाद से लागू हो सकते हैं, जब तमाम वाहनों को ईवी में तब्दील करने का अभियान शुरू होगा।

क्या है नई नीति के बदलाव

नई नीति के तहत 15 अगस्त के बाद CNG ऑटो परमिट रिन्यूअल नहीं होगा और सभी पुराने परमिट को सिर्फ इलेक्ट्रिक ऑटो परमिट के साथ बदला जाएगा। इस नई पॉलिसी के तहत उन सभी वाहनों को भी हटाने की सिफारिश की गई है जो नगर निकायों और शहर की बसों द्वारा कचरा ढोने में इस्तेमाल किए जाते हैं।

ऑटो रिक्शा बैटरी पर होंगे शिफ्ट

सिफारिश के अंदर 10 साल से ज्यादा पुराने सभी CNG ऑटो रिक्शाओं को अनिवार्य रूप से बैटरी पर शिफ्ट करना होगा और उन्हें बैटरी से चलने लायक बनाना होगा। साथ ही 15 अगस्त से पेट्रोल, डीजल, और CNG से चलने वाले दोपहिया वाहनों की भी इजाजत नहीं होगी। सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सीएनजी-आधारित तीन-पहिया वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) शहर के भी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही खरीदेंगे, साथ ही इट्रास्टेट के लिए बीएस-VI श्रेणी की बसें ही चलेंगी। कार वालों से भी यह सिफारिश कि गई है कि अगर उनके पास पहले से ही दो कारें हैं, तो उन्हें सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार ही खरीदना होगा। यह सिफारिश सरकार EV नीति 2.0 की अधिसूचना के बाद लागू करेगी।

किस कारण किया बदलाव

सरकार यह बदलाव एक कारण से लाई है। इस नीति के लागू करने का मकसद है कि राजधानी में वायु प्रदूषण में सुधार होगा। काफी समय से दिल्ली की हवा खराब चल रही है।

Next Story