Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव: दोपहर तीन बजे तिलक नगर में सबसे कम वोटिंग, मुस्तफाबाद में ज्यादा

Tripada Dwivedi
5 Feb 2025 5:36 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव: दोपहर तीन बजे तिलक नगर में सबसे कम वोटिंग, मुस्तफाबाद में ज्यादा
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्नता देखी गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया, जहां केवल 43.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं, इसके विपरीत मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया, जो यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर अधिक जागरूकता और सक्रियता रही। मुस्तफाबाद में मतदाताओं ने अधिक संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक दिल्ली में कुल 46.4% मतदान दर्ज किया गया है। बता दें, कि आज मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Next Story