Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली की हवा फिर हुई प्रदूषित, 17 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार

Tripada Dwivedi
6 Feb 2025 12:38 AM IST
दिल्ली की हवा फिर हुई प्रदूषित, 17 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार
x

नई दिल्ली। मौसम बदलने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के 17 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि, पूरे दिल्ली का एक्यूआई 284 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

बढ़ता प्रदूषण, धीमी हवा बनी वजह

सीपीसीबी के अनुसार, एक दिन पहले की तुलना में बुधवार को एक्यूआई में 20 अंकों की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को यह 264 था, जबकि बुधवार को 284 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक कण वातावरण में जमा हो रहे हैं इसी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।

अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

दिल्ली के सीरी फोर्ट, मुंडका, द्वारका, जहांगीरपुरी और रोहिणी सहित 17 इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो दिनों तक हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण का स्तर 'खराब' श्रेणी में बना रहेगा।

मौसम का हाल

बुधवार को हवा में नमी का स्तर 93 से 47 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है लेकिन दिन मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Next Story