Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दीपिका पादुकोण का 'परीक्षा पे चर्चा 2025' में अहम योगदान, स्टूडेंट्स को तनाव से निपटने के लिए दिया टिप्स

Nandani Shukla
12 Feb 2025 12:53 PM IST
x

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण किसी न किसी कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। सुर्खियों के बीच दीपिका पादुकोण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें एडिशन में भाग लिया। जिसमें वो अपनी एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में आप देख सकते है कि छात्रों से बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा- मैं बचपन से ही बहुत शरारती थी। मुझे हमेशा से ही एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में रुचि थी... मैं फैशन, डांस और खेल को लेकर बहुत उत्साहित रहती थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझ पर अच्छे अंकों के लिए दबाव नहीं डाला... मैं माता-पिता से कहना चाहती हूं कि उन्हें अपने बच्चे की क्षमता को पहचानना चाहिए।

इस सेशन के दौरान, दीपिका ने तनाव से निपटने के लिए यूजफुल उपाय भी शेयर किए। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन होना नेचुरल है और ये लाइफ का एक हिस्सा है। हम इसे कैसे हैंडल करते हैं, ये जरूरी बात है। एग्जाम और रिजल्ट के संबंध में धैर्य रखना जरूरी है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा कि‘परीक्षा पे चर्चा’ अपनी 8वीं सदी में लौट आया है! और इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi का इस मुद्दे के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद। मैं हमारे एपिसोड को लॉन्च करने का इंतजार कर रहा हूं…

Next Story