Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ में वसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन सतर्क, पीसीएस स्तर के पांच और अफसरों की तैनाती

Tripada Dwivedi
2 Feb 2025 11:56 AM IST
महाकुंभ में वसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन सतर्क, पीसीएस स्तर के पांच और अफसरों की तैनाती
x

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को वसंत पंचमी के दौरान होने वाले अमृत स्नान में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, क्योंकि अनुमान है कि इस दौरान करीब चार करोड़ से अधिक लोग स्नान करेंगे। शनिवार से ही संगम और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी है, और यह संख्या रविवार और सोमवार को बढ़ने की उम्मीद है।

इससे पहले, मौनी अमावस्या के दिन आठ करोड़ लोग स्नान करने आए थे, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए हैं, खासकर मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। शासन ने मेला क्षेत्र में कुंभ 2019 के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों की नियुक्ति की है।

शनिवार तक करीब दो करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे और इसके बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। शनिवार को पीसीएस स्तर के पांच और अफसरों की मेले में तैनाती की गई। वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व सोमवार को है। हालांकि, रविवार को ही पंचमी लग जाने की बात कही जा रही है। यानि, रविवार से ही वसंत पंचमी का स्नान शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अवकाश भी है। ऐसे में रविवार और सोमवार को एक बार फिर आस्था का जन सैलाब उमड़ने की उम्मीद है।

Next Story