Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घर में घुसे अपराधी, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम, एनकाउंटर में मारे जाने के डर से किया सरेंडर

Varta24 Desk
18 Feb 2025 4:24 PM IST
घर में घुसे अपराधी, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम, एनकाउंटर में मारे जाने के डर से किया सरेंडर
x

पटना। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद जब पुलिस पहुंची तो अपराधी एक घर में घुस गए पुलिस ने पूरे घर और इलाके को घेर लिया है। और अपराधी को आत्म समर्पण के लिए कह रही है। हालांकि मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है। बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुच गई है। पूरी इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। एसटीएफ भी तैनात है। अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 4से 5 अपराधी थे।

दो अपराधियों ने किया सरेंडर

बता दें स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चार से पांच अपराधी पांच मंजिली इमारत में घुसे। इसके बाद पटना पुलिस यहां पहुंची। अंदर से चार से पांच राउंड गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट बुलाई गई। इसी बीच एनकाउंटर में मारे जाने के डर से दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया।

Next Story