Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अंबाला में अपराधियों के हौसले बुलंद,कोर्ट परिसर में गोलीबारी, गैंगवार का शक

Varta24 Desk
1 March 2025 2:07 PM IST
अंबाला में अपराधियों के हौसले बुलंद,कोर्ट परिसर में गोलीबारी, गैंगवार का शक
x

अंबाला। अंबाला सिटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिससे पता चलता है कि अंबाला में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। बता दें अंबाला कोर्ट परिसर में आज सुबह करीब 11 बजे फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर के गेट के पास हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।

वहीं जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है जबकि पुलिस को घटनास्थल से तीन कारतूस के खोल मिले हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा लग रहा है,वहीं पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जबकि स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दरअसल, इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। मामले को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

Next Story