Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दी मीडिया को चेतावनी, पत्नी से मारपीट मामले में किया बड़ा खुलासा

Varta24Bureau
22 April 2025 6:49 PM IST
क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दी मीडिया को चेतावनी, पत्नी से मारपीट मामले में किया बड़ा खुलासा
x
अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को लेकर निराशा जताई है

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा ने उन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पहली बार अमित मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इन खबरों को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने मीडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी तस्वीरों का इस्तमाल न करें, वरना उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी पड़गी।

अमित मिश्रा पर लगे थे ये आरोप

पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल, 26 अप्रैल 2021 में अमित और गरिमा की शादी हुई थी। अब शादी के 4 साल बाद उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। उनकी पत्नी ने कहा कि दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये के लिए उन्हें तंग किया गया।

इसके बाद वह पति के साथ किदवई नगर आरबीआई कॉलोनी आकर रहने लगीं। वहां भी उनके ससुराल वालों का हस्तक्षेप होता रहा। गरिमा ने ये आरोप लगाया कि उनके पति ने कई बार उन्हें मारा-पीटा भी और कभी-कभी दिनभर भूखा भी रखा। उन्होंने कहा कि वह दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते थे, उन्होंने जब विरोध किया तो दिसंबर 2024 में पति ने उन्हें घर से निकाल दिया, तब से गरिमा अपने मायके में रहे रही हैं।

अमित मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटर अमित मिश्रा ने इस विवाद के चलते एक्स पर पोस्ट में कहा, “मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है, उससे मैं बेहद निराश हूं। मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है, लेकिन भले ही खबर खुद सही हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है, जो पूरी तरह से गलत है। असंबंधित कहानियों के लिए मेरी तस्वीर का उपयोग तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”

Next Story