Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शमा मोहम्मद के बयान पर बवाल, गावस्कर बोले- क्रिकेट मॉडलिंग नहीं! क्रिकेट खेल का हुनर देखता है, न कि शरीर

Tripada Dwivedi
4 March 2025 11:56 AM IST
शमा मोहम्मद के बयान पर बवाल, गावस्कर बोले- क्रिकेट मॉडलिंग नहीं! क्रिकेट खेल का हुनर देखता है, न कि शरीर
x

नई दिल्ली। क्रिकेट में खिलाड़ियों की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रहती है। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने रोहित को 'मोटा खिलाड़ी' कहा। उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और क्रिकेट जगत में इसकी आलोचना होने लगी।

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शमा मोहम्मद की आलोचना करते हुए कहा कि अगर आपको सिर्फ दुबले-पतले लड़के चाहिए तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और वहां से मॉडल्स को चुनना चाहिए। क्रिकेट फिटनेस के अलावा आपके खेल पर भी निर्भर करता है।

उन्होंने आगे सरफराज खान का उदाहरण देते हुए कहा कि "उनकी फिटनेस को लेकर लंबे समय तक आलोचना हुई, लेकिन जब उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच में 150 रन बनाए और फिर लगातार अच्छे स्कोर किए, तो इसमें क्या समस्या है।

गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा के समर्थन में क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस का मानना है कि प्रदर्शन ही खिलाड़ी की असली पहचान होती है, न कि उसका शारीरिक आकार।

Next Story