Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित शर्मा को "मोटा" कहने पर कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकारा, पोस्ट हटाने के निर्देश

Tripada Dwivedi
3 March 2025 2:23 PM IST
रोहित शर्मा को मोटा कहने पर कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकारा, पोस्ट हटाने के निर्देश
x

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर की गई कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी सियासी विवाद का कारण बन गई है। उन्होंने रोहित शर्मा को "मोटा" कहकर उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। इतना ही नहीं, उन्होंने रोहित की कप्तानी को "बेअसर" भी करार दिया।

भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे खिलाड़ियों का अपमान करार दिया। भाजपा प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, जिससे विवाद और गहरा गया।

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से खुद को अलग कर लिया। कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को एक्स से रोहित शर्मा से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। उन्होंने आगे लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।

Next Story