Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस नौकरिया देती हैं, यूपी सरकार इसमें पूरी तरह विफल! राहुल गांधी का यूपी और केंद्र सरकार पर हमला

Tripada Dwivedi
21 Feb 2025 4:05 PM IST
कांग्रेस नौकरिया देती हैं, यूपी सरकार इसमें पूरी तरह विफल! राहुल गांधी का यूपी और केंद्र सरकार पर हमला
x

रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को नौकरियां देनी हैं तो छोटे और मध्यम व्यवसायों को पुनर्जीवित करना होगा, जीएसटी में बदलाव जरूरी है और बैंकों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जाने चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि दुख की बात है कि मुझे कहना पड़ रहा है कि यूपी सरकार पूरी तरह विफल है। उन्हें सत्ता से हटाया जाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी को मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम नौकरियां देने का वादा करते हैं।

वहीं, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे स्कूल, कॉलेज और बैंकों का निजीकरण कर रहे हैं। अगर एक डिग्री नौकरी देने में सक्षम नहीं है, तो वह किसी काम की नहीं सिर्फ कचरा है।

Next Story