Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र को घेरा, जयराम रमेश ने पूछा- 57.4 प्रतिशत ग्रेजुएट क्यों बेरोज़गार ?

Varta24 Desk
19 Feb 2025 6:39 PM IST
कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र को घेरा, जयराम रमेश ने पूछा- 57.4 प्रतिशत ग्रेजुएट क्यों बेरोज़गार ?
x

नई दिल्ली। कांग्रेस आए दिन केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते रहती है। वहीं एक बार फिर कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है। दरअसल कांग्रेस ने दावा किया कि देश में स्थिति इतनी खराब है कि युवा रोजगार की तलाश में विदेश जाने के लिए मजबूर हैं। जबकि मोदी सरकार लगातार देश का ध्यान भटकाने में लगी हुई है। बता दें कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर किया है। इसमें मर्सर-मेटल के इंडियाज ग्रेजुएट स्किल इंडेक्स 2025 के हवाले से कहा गया कि देश में केवल 42.6 फीसदी स्नातक ही रोजगार के लिए योग्य हैं। जबकि 57.4 फीसदी को काम ही नहीं मिल पाया है। जयराम रमेश ने लिखा कि आज युवा बेरोजगारी से हताश और निराश हैं। हालात इतने खराब हैं कि लाखों युवा विदेशों में जाकर रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन मोदी सरकार रोजगार सृजन की बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है।

भारत में 57.4 प्रतिशत ग्रेजुएट बेरोज़गार

बता दें उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट के भयावह आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 57.4 प्रतिशत ग्रेजुएट बेरोज़गार हैं। जबकि डिग्री और कौशल में अंतर मानते हुए प्राइवेट कंपनियां और उद्योग उन्हें रोजगार के योग्य नहीं मान रहे। मोदी सरकार का पूरा ध्यान अपने कुछ चुनिंदा मित्रों को फायदा पहुंचाने पर है, जिस कारण भारत में आधे से ज्यादा युवा नौकरी पाने में नाकाम रहते हैं। जयराम रमेश ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन अगर वे ही बेरोजगार रहेंगे, तो विकास कैसा? सरकार जवाब दे कि शिक्षा प्रणाली को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप क्यों नहीं बदला गया? कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में कब लाया जाएगा? डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की रणनीति क्या है? कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में महंगाई ने आम लोगों की जेबें खाली कर दीं।

Next Story