Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह

Aryan
6 April 2025 8:03 PM IST
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह
x

नई दिल्ली। कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दर्ज किया जाए। 24 मार्च को खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते केस दर्ज कराया था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मज़ाक के बाद विवादों में घिरने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। कॉमेडियन ने यह अनुरोध तब किया जब खार पुलिस स्टेशन ने उन्हें तीन समन जारी किए, जिसमें उन्हें विवादास्पद बयान के बारे में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया।

एकनाथ शिंदे को कहा था गद्दार

दरअसल कॉमेडियन कुणाल कामरा पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर अपमानित किया था। जिसके बाद 24 मार्च को खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

माफी नहीं मांगूगा... कुणाल कामरा

सूत्रों ने बताया कि कुणाल कामरा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन वर्तमान में वह मुंबई में नहीं हैं. उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए 'माफी नहीं मांगेंगे।

बाद में एक बयान में कुणाल कामरा ने जोर देकर कहा कि नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है। उनके बयान के एक हिस्से में लिखा कि किसी प्रभावशाली नेता पर मजाक करना कानून के खिलाफ नहीं है। अगर किसी मजाक से किसी की भावना आहत होती है, तो इसका मतलब ये नहीं कि मेरा अभिव्यक्ति का अधिकार खत्म हो जाता है।

Next Story