Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिला सलमान के शो बिग बॉस का ऑफर! इस पर कामरा का जवाब सुनकर आप लगाएंगे जोर का ठहाका

Aryan
9 April 2025 12:36 PM IST
कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिला सलमान के शो बिग बॉस का ऑफर! इस पर कामरा का जवाब सुनकर आप लगाएंगे जोर का ठहाका
x
“मैं मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करूंगा।”

मुंबई। इन दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने विवादित बयान को लेकर कानूनी कारीवाई में घिरे हुए हैं। इसी बीच कॉमेडियन ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होने के कथित प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कामरा ने बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने का ऑफर दे रहा है। इस पर कामरा के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया।

कामरा बोले- मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा

कुणाल कामरा ने बड़े ही अलग स्टाइल में बिना देर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए जवाब दिया कि “मैं मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करूंगा।” इससे यह यह साफ हो गया है कि कुणाल ने शो के ऑफर को ठुकरा दिया है। कुणाल ने स्क्रीनशॉट की स्टोरी सलमान खान की फिल्म ‘राधे’का गाने के साथ शेयर की।

कामरा को मिला बिग बॉस से ऑफर

कुणाल कामरा ने शो के कास्टिंग डिपार्टमेंट से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के बीच हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें कास्टिंग एजेंट ने कॉमेडियन को शो के बारे में बताया और कहा, “मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं। आपका नाम ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है, जो उन्हें दिलचस्प लग सकता है। मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह आपके असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शकों का दिल जीतने का एक बेहतरीन मंच है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इस बारे में बात करनी चाहिए?”

विवादों में पहले ही घिरे हुए है कामरा

कुछ समय पहले कॉमेडियन पर पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने का आरोप लगा था। जिसके बाद शिंदे के समर्थकों और शिवसेना के समर्थकों ने कुणाल कामरा के शो स्थल पर तोड़-फोड़ की और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई।

कुणाल के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए। इस बीच कामरा लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टिव नजर आते रहे।

Next Story