
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपी में आंधी-बारिश और...
यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर सीएम योगी के अधिकारियों को खास निर्देश, जानें क्या कहा

लखनऊ। यूपी के अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस वजह से कई लोगों की जान गई है। यहां तक कि प्रदेश में किसानों की फसल भी बर्बाद भी हुई है। इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को खास निर्देश दिया है।
फसलों के नुकसान के आकलन के लिए मांगी रिपोर्ट
बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, सीएम योगी ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि जनता कि सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि सीएम ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद के मद्देनजर मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया है। फसलों के नुकसान के आकलन के लिए भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है, जिससे प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके। जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
वहीं सीएम योगी ने अपने पोस्ट में आगे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित जनपदों में अधिकारियों को तत्काल सर्वे करने और राहत कार्यों को पूरी तत्परता से संचालित करना होगा। इतना ही नहीं सीएम ने जनहानि या पशुहानि की स्थिति में प्रभावितों को तुरंत राहत राशि वितरित करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।