Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने कहा सपा औरंगजेब को आदर्श मान रही है, अबू आजमी को पार्टी क्यों नहीं निकालते, जानें ऐसा क्यों कहा

Varta24 Desk
5 March 2025 1:49 PM IST
सीएम योगी ने कहा सपा औरंगजेब को आदर्श मान रही है, अबू आजमी को पार्टी क्यों नहीं निकालते, जानें ऐसा क्यों कहा
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजनीति घमासान मचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर प्रहार किया। वहीं उन्होंने महाकुंभ का भी जिक्र किया। यह ऐसा आयोजन था जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी। इसके साथ ही कहा कि कुछ पार्टियां इससे सहमत नहीं थीं और महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार किया फिर भी लोगों की आस्था नहीं डिगी।

सीएम ने आगे कहा समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का हुआ लाभ

उन्होंने कहा कि ये उन लोगों को जवाब है जो कि जल के प्रदूषण और अन्य तमाम छोटी खबरों को लेकर आयोजन पर सवाल उठा रहे थे और दुष्प्रचार कर रहे थे। देश की जनता के लिए गंगा सबसे पवित्र है और विज्ञान कहता है कि बहता हुआ जल खुद को पवित्र करता रहता है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ में जैसी जिसकी दृष्टि थी वैसा ही उसने वहां देखा। सनातन के मानने वालों के लिए महाकुंभ एक गर्व का विषय है जो कि पूरी दुनिया को एकता का संदेश देता है।

महाकुंभ के आयोजन के दौरान काशी और अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई। इस दौरान इन नगरों के स्थानीय लोगों ने अभूतपूर्व धैर्य का परिचय दिया साथ ही उनका आतिथ्य सत्कार भी किया।

Next Story