Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वाराणसी में काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Aryan
15 Feb 2025 5:55 PM IST
वाराणसी में काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
x

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी तमिल संगमम 2025 के तीसरे संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। उनके नेतृत्व में तीसरी बार काशी तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ चल रहा है और ऐसे समय में काशी तमिल संगमम भारतीय सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन रहा है। यह आयोजन वाराणसी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करता है। इसमें कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य और धार्मिक प्रवचनों का आदान-प्रदान किया जाता है। यह उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एकता और साझेदारी को बढ़ाने का मंच प्रदान करता है।

Next Story