Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के सीएम योगी, बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे... कांग्रेस और सपा पर लगाया यह आरोप

Varta24 Desk
15 April 2025 9:38 AM
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के सीएम योगी, बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे... कांग्रेस और सपा पर लगाया यह आरोप
x
मुख्यमंत्री योगी ने मुर्शिदाबाद पर कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए।

हरदोई। नए वक्फ कानून आने के बाद से ही पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हिंसा भड़क गया था। हालांकि इस हिंसा पर स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं। वहीं बंगाल हिंसा पर देश में राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है। इस बीच यूपी के सीएम योगी ने बंगाल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने ममता सरकार पर भी तंज किया है।

दरअसल, सीएम योगी आज हरदोई में थे। यहां सीएम 650 करोड़ रुपये की लागत की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। इस दौरान लोगों को संबोधन करते हुए बंगाल हिंसा पर जमकर बरसे।

सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट

मुख्यमंत्री योगी ने मुर्शिदाबाद को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी खामोश है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। सीएम ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है। सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

अगर बांग्लादेश अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं

बता दें कि इस दौरान यूपी के सीएम ने आगे कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा इस बात के लिए वहां के न्यायालय को कि वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है। आज केंद्रीय बल वहां तैनात हैं। आपने वहां की पीड़ा सुनी होगी। सब लोग मौन हैं। कांग्रेस, सपा, टीएमसी मौन है। वह धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं। बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था वो उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हो।

Next Story