Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने यूपी बजट में शिक्षा और कृषि को दिया बड़ा आवंटन, अखिलेश ने कहा ‘विजनलेस’

Tripada Dwivedi
20 Feb 2025 3:11 PM IST
सीएम योगी ने यूपी बजट में शिक्षा और कृषि को दिया बड़ा आवंटन, अखिलेश ने कहा ‘विजनलेस’
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 808,000 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9.8% अधिक है। बजट में पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रस्तावित किए गए हैं, जो बुनियादी ढांचे पर खर्च किए जाएंगे। इससे रोजगार पैदा होंगे जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट अगले 25 वर्षों का रोडमैप तैयार करेगा और उत्तर प्रदेश को और आगे बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर स्मारक और संस्कृति केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो समाज के वंचित वर्गों की सहायता को प्राथमिकता देगा।

बजट में प्रमुख आवंटन:

बुनियादी ढांचा: कुल बजट का 22% (2.25 लाख करोड़ रुपये)

शिक्षा: 13%

कृषि: 11%

चिकित्सा: 6%

छात्रवृत्ति: 4,720 करोड़ रुपये

गरीब परिवारों की बेटियों की शादी: 900 करोड़ रुपये

वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को ‘विजनलेस’ बताते हुए कहा कि यह सरकार का दूसरा आखिरी बजट है। अगले साल वे अपना आखिरी बजट पेश करेंगे और फिर जनता नई सरकार चुनेगी। इस बजट का उनके घोषणापत्र से कोई लेना-देना नहीं है।

Next Story