Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- जिन्ना का महिमामंडन कर रही सपा, जातीय संघर्ष करवाना चाहती है

Varta24Bureau
19 April 2025 5:19 PM IST
सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- जिन्ना का महिमामंडन कर रही सपा, जातीय संघर्ष करवाना चाहती है
x
बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने वाली केवल भाजपा है- सीएम योगी

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. बीआर अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित एक सम्मेलन में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष जाति के नाम पर लड़ाना चाहता है। राणा सांगा विवाद को लेकर भी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है।

राणा सांगा विवाद पर क्या बोले योगी?

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लालापुर का विकास सपा ने रोक दिया। इंडी गठबंधन के तहत आने वाले दल गुमराह कर रहे थे। ये जातीय संघर्ष करवाना चाहते हैं। सपा का एक सांसद महाराणा सांगा का अपमान करता है। जिन्ना का महिमामंडन समाजवादी पार्टी कर रही है। सबका साथ सबका विकास अभियान को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती।

उन्होंने आगे कहा कि समाज को जातीय आधार पर बांटने नहीं देना है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत में ही हर जाति और समुदाय का हित है।

योगी ने कहा बाबा साहेब के नाम पर भाषण देने वाले अनेक

सीएम योगी ने यह भी कहा कि बाबा साहेब के नाम पर भाषण देने वाले बहुत हैं, लेकिन उनके आदर्शों पर चलने वाली केवल भाजपा है। उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा था कि शिक्षित बनो, अन्याय के खिलाफ संगठित रहो। सीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग केवल वोट बैंक के लिए अनुसूचित जाति को इस्तेमाल करना चाहते हैं। इन्होंने चार बार के शासन में गरीबों को मकान और राशन तक नहीं दिलवाया। अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति रोक दी। ये कार्य करते थे कि विकास हो लेकिन मेरा हो परिवार का हो। परिवार के आगे नहीं निकल पाए। मोदी सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक्सपोज न हो इसलिए महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल करते हैं।

Next Story