Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम रेखा ने विधानसभा में पेश की डीटीसी पर कैग रिपोर्ट, आप सरकार में बसों की आई कमी, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
24 March 2025 5:39 PM IST
सीएम रेखा ने विधानसभा में पेश की डीटीसी पर कैग रिपोर्ट, आप सरकार में बसों की आई कमी, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने डीटीसी पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश की है। रिपोर्ट में परिचालन संबंधी अक्षमताओं और वित्तीय घाटे के बारे में विस्तार से बताया गया, जिससे आप की सरकार की जमकर आलोचना की है।

सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के कुप्रबंधन का आरोप लगाया

यह रिपोर्ट डीटीसी के प्रमुख परिचालन और वित्तीय पहलुओं का मूल्यांकन करती है। अक्षमताओं और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की ओर इशारा करती है। यह प्रबंधन, राजस्व सृजन, परिचालन स्थिरता और सार्वजनिक परिवहन नीतियों के पालन की जांच करती है।

सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने पिछली आप सरकार की आलोचना की है। उस पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के कुप्रबंधन का आरोप लगाया, जिसके परिणास्वरूप वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों में कमी आई।

आप सरकार ने 225 करोड़ रुपये किराया वसूले

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के अधीन डीटीसी लाभदायक थी, लेकिन आप के शासन में निगम का कुल घाटा बढ़कर 8498.33 करोड़ रुपये हो गया, जो आप के कार्यकाल में 5000 करोड़ रुपये बढ़ गया।

राजस्व में गिरावट पर उन्होंने कहा कि डीटीसी की परिचालन आय आप के सत्ता में आने के समय 914 करोड़ रुपये से घटकर 558 करोड़ रुपये रह गई है। इस दौरान उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 225 करोड़ रुपये किराया वसूले बिना डीटीसी की 3.18 लाख वर्ग मीटर जमीन निजी क्लस्टर बसों को क्यों आवंटित की है।

Next Story