Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम रेखा ने सदन में किया कैग रिपोर्ट पेश! जानें शराब और 'शीशमहल' को लेकर क्या बताया गया?

Tripada Dwivedi
25 Feb 2025 12:53 PM IST
सीएम रेखा ने सदन में किया कैग रिपोर्ट पेश! जानें शराब और शीशमहल को लेकर क्या बताया गया?
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में दिल्ली सरकार की आगामी योजनाओं और कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

इसके बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट सदन में पेश की। यह रिपोर्ट आबकारी विभाग से संबंधित है, जिसमें दिल्ली में शराब विनिमय और आपूर्ति पर निष्पादन को लेकर महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं। शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब नीति में बदलाव से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ तो वहीं, दूसरी तरफ 'शीशमहल' को लेकर बताया गया कि इसमें जरूरत से कहीं ज्यादा पैसे खर्च किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल के अभिभाषण की हिंदी और अंग्रेजी प्रति सदन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने कैग की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की थी, जिससे संवैधानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन हुआ।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने रिपोर्ट पेश न करके गैर-संवैधानिक कार्य किया था। इस बीच, रिपोर्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए सदन का समय बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

विधानसभा में अपने संबोधन के बाद उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विधायक मौजूद रहे।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा साफ है। दिल्ली का विकास करना, उसे विकसित बनाना, यमुना को साफ करना और कूड़े के ढेरों को खत्म करना। उन्होंने आगे कहा कि अब जबकि दिल्ली की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है, तो मुझे और कुछ नहीं कहना है।

Next Story