Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम फडणवीस ने कहा- 'छावा' फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया, 14 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

Varta24 Desk
18 March 2025 1:25 PM IST
सीएम फडणवीस ने कहा- छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया, 14 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म
x

मुंबई। नागपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं इस घटना के बारे में विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं। किसी को भी कानून- व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 'छावा' फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

हालांकि सीएम ने आगे कहा कि यह हिंसक घटना और दंगे पूर्व नियोजित प्रतीत होते हैं। छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दो लोग आईसीयू में हैं। चुन-चुनकर घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है।

सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित रखने का कर रही प्रयास

बता दें कि नागपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, छावा फिल्म में औरंगजेब ने जिस तरह से सांभाजी की हत्या की थी, उसे देखकर लोगों में औरंगजेब के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया है। लेकिन हमारा सभी से कहना है कि वो शांति बनाए रखे रहें और वहां पर कानून-व्यवस्था बनाए रखें। शांति से आप मांग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री और वहां की सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है।

Next Story