
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम देवेंद्र फडणवीस...
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा - दंगाइयों से करवाएंगे नुकसान की भरपाई! बांग्लादेशी हाथ होने पर भी बोले

नागपुर। नागपुर में चल रही हिंसा को लेकर आज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर गए। सीएम फडणवीस ने नागपुर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक की। इसके बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंसा को लेकर बातचीत की और कई अफवाहें के जवाब भी दिए।
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के नागपुर में सांप्रदायिक हिंसा के चलते सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई उनसे ही करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसी पोस्ट करने वाले भी आरोपी ही माने जाएंगे। सीएम ने बताया कि अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर भी बोले सीएम
दंगे के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर फेंके गए। उन्होंने कहा महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ की खबरें सच नहीं हैं। फडणवीस ने बताया कि नागपुर हिंसा के कारण पीएम मोदी की नागपुर यात्रा प्रभावित नहीं होगी।
बांग्लादेशी कनेक्शन पर सीएम ने दिया जवाब
नागपुर हिंसा को लेकर कई तरह के अफवाहें उड़ रही हैं। इसी के चलते यह दावा किया गया था कि इस हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन है। इस मामले पर सीएम फडणवीस ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। इस बात की जांच की जा रही है।