Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कर रहा धमाल, 'पद्मावत' से भी आगे निकली कमाई

Tripada Dwivedi
18 Feb 2025 1:14 PM IST
छावा बॉक्स ऑफिस पर कर रहा धमाल, पद्मावत से भी आगे निकली कमाई
x

मुंबई। विक्की कौशल स्टारर 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता दर्ज कर रही है। सोमवार तक फिल्म ने ₹145.53 करोड़ की कुल कमाई कर ली है, जबकि सिर्फ पहले वीकेंड में ₹121 करोड़ का कलेक्शन किया।

'छावा' vs 'पद्मावत': कौन आगे?

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' को ऐतिहासिक फिल्मों का माइलस्टोन माना जाता है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ₹114 करोड़ कमाए थे, लेकिन यह कलेक्शन गुरुवार से रविवार (4 दिन) का था।

वहीं, 'छावा' ने महज 3 दिनों में ₹121 करोड़ का बिजनेस कर लिया, जो इसे 'पद्मावत' से भी तेजी से कमाने वाली फिल्म बना रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है दबदबा

फिल्म एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'छावा' की सफलता अप्रत्याशित है। सोमवार को भी ₹24.10 करोड़ का कलेक्शन जारी रखते हुए, यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ खींच रही है। अगर फिल्म की यही रफ्तार जारी रही, तो यह जल्द ही ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, जिससे यह बॉलीवुड की सबसे सफल ऐतिहासिक फिल्मों में से एक बन जाएगी।

Next Story