Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Chardham Yatra: 10 दिन में रजिट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड, जानें कब से शुरु होगी यात्रा

Varta24 Desk
31 March 2025 1:16 PM IST
Chardham Yatra: 10 दिन में रजिट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड, जानें कब से शुरु होगी यात्रा
x

देहरादून। चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन की 20 मार्च से ही हो रही है। वहीं इस बार ऐसा लगता है कि केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटने वाला है। वहीं महज 10 दिन में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है।

40 प्रतिशत पंजीकरण किए जाएंगे ऑफलाइन

बता दें कि इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।

वहीं पर्यटन विभाग ने 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। केदारनाथ के कपाट दो मई को खुल रहे हैं जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा की शुरुआत होगी।

केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिट्रेशन

दरअसल, पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख,गंगोत्री के लिए 1.85 लाख, यमुनोत्री धाम की यात्रा लिए 1.79 लाख और बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद आफलाइन की जाएगी। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।

Next Story