Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चारधाम यात्रा की शुरुआत, मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना ना भूलें, जानें कैसे बनता है मेडिकल सर्टिफिकेट

Aryan
28 April 2025 7:30 PM IST
चारधाम यात्रा की शुरुआत, मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना ना भूलें, जानें कैसे बनता है मेडिकल सर्टिफिकेट
x
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर धामी सरकार की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

देहरादून। चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। केदारनाथ-बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत चारों धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद से आज (सोमवार) से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुका है। भारत सरकार के आदेश के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाल समेत यात्रा वाले रूट पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के काउंटर खोल दिए गए हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है। यात्रा करने से पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। लेकिन रजिस्ट्रेशन के अलावा मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे बनता है और कौन बनाता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए किन सर्टिफिकेट की है जरूरत

यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने साथ आधार कार्ड रखने की जरूरत है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आपके आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। अगर किसी को कोई बीमारी है तो आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री भी बतानी होगी।

स्वास्थ्य सुरक्षा की प्राथमिकता

धामी सरकार ने चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को बड़ी प्राथमिकता दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के लिए खास हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। यात्रा से पहले यात्रियों से कहा गया है कि अनिवार्य हेल्थ चेकअप, पैदल चलना, दो महीने पहले से प्राणायाम, हार्ट फिटनेस एक्सरसाइज पंजीकृत स्वास्थ्य एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। साथ ही सभी यात्रियों से कहा गया है कि अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा।

मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे बनवाए

बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होता है। यात्रा से करीब एक महीने पहले इसे किसी स्थानीय एमबीबीएस डॉक्टर से बनवाया जा सकता है। यह सर्टिफिकेट ये बताता है कि यात्रा के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं ,क्योंकि चारधाम यात्रा में काफी कठिन और ऊंचाई भरे रास्ते शामिल होते हैं।

Next Story