- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पश्चिमी यूपी में आज और...
पश्चिमी यूपी में आज और कल बारिश और आंधी तूफान के आसार, पूर्वी जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली। फिर एक बार मौसम बदलने जा रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने इन हालातों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
आंधी तूफान की आशंका वाले जिले
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जैसे इलाकों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर समेत कुल 40 जिलों में घने कोहरे की संभावना है।