
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चैंपियंस ट्रॉफी...
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता, भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी, जानें क्या है वजह?

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम मुंबई के महान स्पिनर पद्दाकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। शिवालकर का एक दिन पहले सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
कौन थे पद्दाकर शिवालकर?
पद्दाकर शिवालकर भले ही भारतीय टीम के लिए कभी नहीं खेले, लेकिन उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1961-62 से 1987-88 के बीच 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए।
वहीं, मैच के तीसरे ही ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया। कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके।
इस शुरुआती सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा।