Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी: महामुकाबला के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम तैयार, जानें क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?

Varta24 Desk
8 March 2025 8:30 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी: महामुकाबला के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम तैयार, जानें क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबले के लिए तैयार है। वहीं दोनों टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। 25 साल के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से पिछला हिसाब चुकता करने उतरेगी। इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड बराबरी पर ही दिख रही है।

टीम ने चार में से तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की हासिल

भारतीय टीम इस मैच में प्रबल दावेदार के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन कीवी टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता। दुबई में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने चार में से तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है और इसमें खासकर करके विराट कोहली का योगदान अहम रहा है। लेकिन भारत के स्पिनर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

बता दें दोनों टीमों के साथ ही क्रिकेट प्रशंसक भी इस खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी क्योंकि मैच के दौरान दुबई में बादल छाए रहने की संभावना है जबकि क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर है कि बादल छाए रहने के बावजूद मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। मैच के दौरान दुबई का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दिन ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Next Story