Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कीवी ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बनाया, भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य

Varta24 Desk
9 March 2025 6:18 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कीवी ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बनाया, भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य
x

नई दिल्ली। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बना पाई है। वहीं आखिरी पांच ओवर में 50 रन बने, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस मुकाबले में ये आंकड़े को छू पाई है। इसमें सबसे बड़ा योगदान माइकल ब्रेसवेल का रहा। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रेसवेल ने 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल 63 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए।

Next Story