Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम लगातार 15वां टॉस हारी, पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी, न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका

Varta24 Desk
9 March 2025 2:40 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम लगातार 15वां टॉस हारी, पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी, न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरी है। वही भारतीय टीम एक बार फिर टॉस हार गई है जबकि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी।

हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है। टीम के घातक खिलाड़ी चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं।कप्तान सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है।

बता दें कि भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Next Story