Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सैफ अली खान पर हमलावर का CCTV फुटेज जारी, पहली तस्वीर आई सामने

Nandani Shukla
16 Jan 2025 5:40 PM IST
सैफ अली खान पर हमलावर का CCTV फुटेज जारी,  पहली तस्वीर आई सामने
x

Saif Ali Khan knife attack। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार, 16 जनवरी 2025 की तड़के उनके मुंबई स्थित आवास पर एक चाकू से हमला किए जाने के बाद कई चोटें आईं। यह हमला एक चोरी की कोशिश के दौरान हुआ। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जो करीब 2.30 बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर हुआ।

बता दें कि लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. उत्तमानी ने कहा-सैफ को 6 चोटें आई हैं। जिनमें से 2 हल्की, 2 मध्य दर्जे की और 2 गहरी चोटें हैं। एक चोट पीठ पर है, जो रीढ़ की हड्डी के पास है। सर्जरी में एक न्यूरोसर्जन शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के घर में सुबह के समय अज्ञात हमलावर द्वारा बार-बार चाकू से हमला करने के CCTV फुटेज को ट्रेस किया गया है और मामले की जांच के लिए दस टीमें बनाई गई हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावर ने अभिनेता के 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसने के लिए जबरदस्ती या दरवाजा तोड़ा नहीं, बल्कि शायद रात के किसी समय पहले घर में चुपके से घुस गया था। घटना के बाद, जो लगभग 2.30 बजे हुई, हमलावर भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने कहा कि उसके CCTV फुटेज छठी मंजिल पर ट्रेस किए गए।

CCTV फुटेज की जांच के दौरान हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है। इस मामले पर मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि हमलावर चोरी के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ी से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा।

Next Story