Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू, 44 लाख छात्र होंगे शामिल

Tripada Dwivedi
15 Feb 2025 11:15 AM IST
CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू, 44 लाख छात्र होंगे शामिल
x

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू हो गई हैं। इस वर्ष परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। पूरे देशभर में 7,842 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।

आज 10वीं कक्षा की पहले दिन इंग्लिश (कम्युनिकेटिव) और इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर होगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप विषय से होगी। 10वीं में 24,12,072 और 12वीं में 17,88,165 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी। सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा और परीक्षा समाप्त होने से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का रखें ध्यान:

-स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य (नियमित छात्रों के लिए)

-एडमिट कार्ड और स्कूल ID कार्ड जरूरी

-प्राइवेट छात्रों को सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

एग्जाम सेंटर पर बैन की गई चीजें:

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, माइक्रोफोन, हैंडबैग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते। डायबिटीज वाले छात्रों को छोड़कर किसी को भी खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी।

सीबीएसई ने परीक्षार्थियों से अफवाहों से दूर रहने और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की सलाह दी है।

Next Story